Homeदेशबिहार

सरकार से डरकर नहीं डटकर लें पूर्ण वेतनमान: उत्पलकांत

जन्दाहा (वैशाली)बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति व बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक शिक्षक लगातार 15वें दिन भी हड़ताल पर डटे हुए हैं।जन्दाहा प्रखंड संसाधन केन्द्र परिसर स्थित हड़ताली शिक्षकों से मिलने पहुंचे बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ(संबद्ध महासंघ गोपगुट)वैशाली के उत्पलकांत ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी क्रांतिकारी शिक्षकों को सलाम करता हूं।आपके इसी जज्बे और एकजुटता से सरकार डर गई है और आपको गीदड़ भभकी से धमका रही है।आप सभी अपनी चट्टानी एकता बनाए रखिए यही आपकी सफलता का परचम बुलंद करेगा।

उन्होंने ने कहा कि सरकार की कार्रवाई से हम सबको डरने की जरूरत नहीं है।आप जिस किसी भी संगठन में अपनी आस्था रखते है या फिर जिस संगठन के आह्वान पर हड़ताल में आये है उनके नेतृत्वकर्ता पर अपना विश्वास बनाये रखें।हड़ताल के समय में यह बहुत ही प्रासंगिक है।आपकी चिंता आपके नेतृत्वकर्ता को है।धैर्य, साहस और विश्वास बनाये रखने की जरूरत है।जन्दाहा प्रखंड संसाधन केन्द्र पर सैंकड़ो की संख्या में शिक्षकों ने सरकार से पूर्ण वेतनमान,पुरानी पेंशन,राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग करते हुए सरकार द्वारा शिक्षकों पर दमनात्मक कार्रवाई करने के विरोध में जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी किया।

वहीं जन्दाहा में हड़ताल पर डटे शिक्षकों को संबोधित करते हुए मनोज कुमार विमल,अंबुज कुमार,चंदन कुमार सिंह,अशोक पंडित,दिल मोहम्मद,प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली,सीमा कुमारी,रानी कुमारी,शगुफ्ता प्रवीण,फरीदा खातून,शशिभूषण आदि ने कहा कि सरकार को जल्द नियोजित शिक्षकों की मांग को पूरा करना चाहिए और शिक्षकों का हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर विश्वजीत कुमार,मनोज कुमार,सुधीर कुमार,प्रत्युष कुमार,पप्पू कुमार,विजय कुमार सिंह,मुकुंद कुमार,जाहिद आलम,रवि कुमार,दर्शन सिंह,राजकुमार,संतोष कुमार झा,अरविंद कुमार,सुनील कुमार राम,विंदेश्वर कुमार राम,विपिन कुमार गुप्ता,अनिल कुमार सिंह,रवि रौशन,रवि कुमार,गजेंद्र प्रसाद,देवंश शर्मा,दिनेश राय,सुभाष पंडित,असगरी खातून,अनिता कुमारी,सरीता कुमारी,उषा कुमारी,संजू कुमारी,रिंकू कुमारी,सुजाता कुमारी,समीता कुमारी,मीनू कुमारी,कुमारी अंबिका,शहाना,रानी,अनिता सिंह,राम प्रसाद रमन,संजय कुमार,अखिलेश कुमार रजक,राजा कुमार पोद्दार,दीपेश कुमार,रितेश कुमार रिंकू,सत्यनारायण ठाकुर,नवीन कुमार,अरविंद कुमार,तेजनारायण सिंह,आदर्श रंजन भारती,राकेश कुमार,जामुन राम,टुनटुन साह,रत्नेश पासवान,रंधीर कुमार,नीलू कुमारी,रितू ठाकुर,रीला कुमारी,संजीत ठाकुर,वैधनाथ पंडित,बबलू रजक,मोहम्मद शाहनवाज अता मीडिया प्रभारी आदि समेत सैंकड़ो शिक्षक,शिक्षिकाएं शामिल होकर हड़ताल को सफल बनाने में सहयोग किया ।कार्यक्रम कीअध्यक्षता शत्रुघ्न भगत व संचालन सरोज कुमार ठाकुर ने की।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता