Homeबिहार

गुरू पूर्णिमा पर की गयी गुरू की पूजा अर्चना, मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज सीवान अनुमंडल मुख्यालय स्थित बाला जी मठ के परिसर में गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर मठाधीश एवं गुरु  श्री श्री 108 श्री बद्रीनारायण दास जी के शिष्यों के द्वारा गुरुवर की पूजा पाठ व आरती किया गया। शिष्यों ने   गुरुवर बद्री नारायण दास जी को धूप अगरबत्ती व प्रसाद खिलाया एवं अंग वस्त्र दान कर अपने गुरु को पूजा किया और गृहस्थ जीवन की मंगल कामना के लिए आशीर्वाद मांग। मौके पर मठाधीश श्री बद्री नारायण दास जी ने उपस्थित अपने शिष्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में गुरु की अहम भूमिका होती है गुरु के मार्गदर्शन के बिना जीवन अधूरा है ।

जिस तरह को कुम्हार मिट्टी को सांचे में ढाल कर बर्तन बनाता है उसी तरह गुरु अपने शिष्य को ज्ञान का भंडार देकर आदर्श मनुष्य बनाते हैं। उन्होंने कहा कि आज के वैज्ञानिक परिदृश्य में भी गुरु की भूमिका अहम हैं। इस पावन अवसर पर कनक बिहारी दास जी महाराज, बंशी दास जी महाराज, क्रांतिकारी योग प्रचारक अंगद जी, विकी कुमार, कुंदन कुमार, जगदेव प्रसाद, दिनेश सिंह, सुरेश सिंह, लालदेव बहादुर, आदि शिष्य उपस्थित थे।