Homeदेशबिहार

ईदगाह दिखे सुनसान मुस्लिम भाईयों ने घरों में हीं पढ़ी ईद की नमाज

भगवानपुर हाट(सीवान)कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के ईदगाह सुनसान दिखाई दिए। ईद के अवसर पर मुस्लिम भाईयों ने अपने घरों में हीं ईद की नमाज पढ़ी। मंसूर मौलाना ने बताया कि ऐसा दुनिया में ही पहली बार हुआ है कि लोगों ने ईदगाह न नमाज पढ़कर अपने-अपने घरों में ईद की नमाज अदा की। उन्होंने कहा कि ईदगाह में हीं ईद की नमाज अदा करने की प्रथा रही है। लेकिन कोरोना ने इन प्रथा को तोड़ डाला। इसने ईद में लोगों को गले नहीं मिलने दिया। लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ईद मनाया। मोबाइल से शुभकामनाएं दी जा रही हैं। वही ईद के अवसर पर भगवानपुर क्वारेंटाइन सेन्टर, हिलसर कॉलेज, हिलसर मध्यविद्यालय,बीएड कॉलेज रामपुर व खड़िया टोला क्वारेंटाइन सेन्टर पर भर्ती सभी प्रवासी को ईद के अवसर पर सुबह के नास्ते में सेवई पूरी दिया गया जबकि मुस्लिम भाइयों को लांच में चिकेन बिरयानी ,गमछा व एक एक साबुन दिया गया।