Home

हमारी सरकार बनती है तो सात निश्चय योजना की जांच कराई जाएगी :चिराग पासवान

भगवानपुर हाट(सीवान)लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर महाविद्यालय भगवानपुर हाट के परिसर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के प्रत्याशी डॉ. कुमार देव रंजन सिंह के समर्थन जनता से मतदान करने की अपील की। इस दौरान पासवान ने नीतीश सरकार पर जमकर बरसे। श्री पासवान ने कहा कि चुनावी सभा में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री जी से सिर्फ एक हीं बात कहते हैं, कि बिहार के हर गली व हर घर में नल का पानी पहुंचा है। जबकि हकीकत यह है कि सात निश्चय योजना में नीतीश कुमार के कारण जमकर भ्रष्टाचार हुआ है।अगर लोजपा की सरकार बनी, तो सात निश्चय की जांच की जाएगी, जांच में मुख्यमंत्री भी दोषी हुए तो जेल जायेंगें।15 साल मे बिहार पूरी तरह बर्बाद हुआ है। बिहार मे सिर्फ चापाकल व नलजल की बात होती है।लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे बदहाली की जिंदगी जी रहे मजदूरों को नीतीश कुमार अपने प्रांत वापस लौटने पर रोक लगा दिए थे।मौके पर लोजपा प्रत्याशी डॉ. कुमार देवरंजन सिंह,बीरेंद्र कुशवाहा, उपेन्द्र पंडित भाजपा महामंत्री, शशिभूषण सिंह जिला मंत्री भाजपा, संजय बिन,रोहित कुमार,विक्रमा सिंह,मनोज कुमार किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष, दिलीप भारती आदि ने सभा को संबोधित किया।