Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणा

केंद्रीय विश्विद्यालय हरियाणा में पोषक अनाज के प्रति जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में पोषण जीव विज्ञान विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 के तहत कार्यक्रमों की शृंखला में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता व मैराथन रैली का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और मानव स्वास्थ्य में पोषक अनाज के योगदान से प्रतिभागियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन पोषक अनाज के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अवश्य ही मददगार होंगे।
बता दें कि कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष घोषित किया है। इससे मोटे अनाज के उत्पादन को प्रोत्साहन देने में मदद मिलेगी। इसके तहत हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों व कर्मचारियों में पोषक अनाज के प्रति जागरूकता हेतु पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता व मैराथन रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो. नीलम सांगवान सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।