Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

बेदौली पंचायत में कोरोना वायरस को लेकर बनाया गया आइसोलेशन वार्ड

बनियापुर(सारण)प्रखंड के बेदौउली पंचायत में (आइसोलेशन सेंटर) आवासन केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौउली में पंचायत की मुखिया बेबी देवी व प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद शर्मा के सहयोग से बनकर तैयार हो गया।जिसमें विदेश और प्रदेश से वर्तमान में आने वाले कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों को 14 दिनों के लिए सुरक्षा के साथ प्रशासन और मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ रखा जाएगा।पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि और समाजसेवी रविंदर कुमार राम ने बताया कि इस आवासन केंद्र में सोने के लिए अच्छे बिस्तर,शौचालय की व्यवस्था और समय-समय पर भोजन का भी प्रबंध किया गया है। पूरे पंचायत में क्रोना वायरस के खतरों से बचाने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है और आवासन केंद्र की जानकारी भी पूरे पंचायत में प्रचार के माध्यम से दी जा रही है। इस सामाजिक कार्य में सहयोग करने वालों में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविंदर राम के साथ स्कूल के प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद शर्मा, वार्ड सदस्य लाल बहादुर प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य बृजनंदन प्रसाद ,लीलाधर राम, राजेश पासवान ,अर्जुन महतो,सुनील प्रसाद, राकेश कुमार, बलिराम साह, रामनाथ माझी, रामाशंकर राम, कृष्णा प्रसाद आदि गणमान्य लोग सहयोग में उपस्थित रहे।