Homeदेशबिहारविविध

के के पाठक के निरीक्षण करने पहुंचने से शिक्षकों में हड़कंप

माघर उच्च विद्यालय के प्रयोगशाला को अपडेट करने का निर्देश डीईओ दिया
भगवानपुर हाट(सीवान)गुरुवार को अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के के पाठक के भगवानपुर पहुंचने से शिक्षकों में हड़कंप मच गया।जैसे ही के के पाठक के भगवानपुर में आने की सूचना मिली विद्यालय में शिक्षकों को जाते देखा गया।के के पाठक सीवान पटना एनएच 227 ए से होते हुए भगवानपुर प्रखंड में स्थित राजकीय उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज माघर और सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय माघर पहुंचे।

इन्हे विद्यालय परिसर में देख शिक्षकों में हड़कंप मच गया।इन्होंने विद्यालय में पहुंच शौचालय,लाइब्रेरी,प्रयोगशाल,स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवेंद्र कुमार कुशवाहा से विद्यालय के संबंध में पूछताछ की।माघर विधालय के निरीक्षण के क्रम में के के पाठक ने डीईओ को विद्यालय का प्रयोगशाला को अपडेट करने का निर्देश दिया।

वही विद्यालय में वर्ग नव और दस का अर्ध वार्षिक परीक्षा चल रहा था।जिससे विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति अच्छी रही।वही उत्क्रमित उच्च विद्यालय कौड़ियां बसंती के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार से विद्यालय में पठान पठान के संबंध में पूछताछ किया।उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक को विद्यालय का कार्यालय नए भवन में संचालित करने का निर्देश दिया।इस मौके पर साथ में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता,डीईओ मिथिलेश कुमार,एसडीओ महाराजगंज संजय कुमार उपस्थित रहे।