Homeदेशबिहार

प्रखंड के कई विद्यालयों में बाटे गए एमडीएम का चावल

बनियापुर (सारण) प्रखंड के कई प्राथमिक एवं मध्य विधालयों में जिला शिक्षा पधाधिकारी व एमडीएम डीपीओ के निर्देश पर माह मई से जुलाई तक के 80 कार्य दिवसों का स्कूली बच्चों का एमडीएम के एवज में खाद्यान का वितरण किया जा रहा है।एमडीएम पदाधिकारी दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि विधालय के प्रधान शिक्षकों के सहयोग से एमडीएम का चावल अभिभावकों के बीच बांटा जा रहा है।सभी विधालयों में 17 जुलाई तक प्रति छात्र के वजन से एक से पाँच वर्ग तक 8 किलो चवक साथ ही 596 रुपया छात्र अथवा अभिभावक के खाते में भेज देना है वही वर्ग छ से आठ तक 12 किलो चावल सहित छात्र के खाते में 596 रुपया नगद भेजना है।यह कार्यक्रम पूर्ण पारदर्शिता के साथ हर हाल में छत्रों के अभिभावक को ही देना है।विद्यालय में बिना मास्क पहने कोई नहीं रहेगा साथ हो सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करना।वही सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार ससमय वितरण कर प्रतिवेदन प्रेषित कर देना है।जिन विद्यालयों में चावल का वितरण किया गया है उनमें मध्य विधालय पैग़म्बरपुर,मध्य विधालय तवकल टोला, उर्दू प्राथमिक विधालय पैग़म्बरपुर सहित दर्जनों विधालयों में एमडीएम का चावल अभिभावकों के बीच वितरण किया गया।