मृत व्यवसायी के परिजनों से मिलकर जदयू नेताकामेश्वर सिंह ने न्याय दिलाने का दिया भरोसा
बनियापुर (सारण) थाना क्षेत्र के पुछरी बाजार पर हुए किराना व्यवसायी की हत्या के बाद परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया वही परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन जदयू राज्य सलाहकार समिति के सदस्य कामेश्वर सिंह ने दिया। घटना में देर शाम को अज्ञात तीन बाइक सवार अपराधियों ने पुछरी बाजार पर शिवनाथ गुप्ता नामक व्यवसायी का गोली मारकर हत्या कर दिया था। घटना के संलिप्त अपराधियों की शिनाख्त में स्थानीय पुलिस लगी हुई है।जिस घटना से पुछरी बाजार के व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है।श्री सिंह ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है ।मौके पर अजय सिंह,शैलेस सिंह, डा दिनेश कुमार, अजित सिंह,धनञ्जय सिंह, गुड्डू सिंह आदि शामिल थे।वही विधान सभा क्षेत्र भ्रमण के क्रम में श्री सिंह ने भकुरा भीठी में अरुण सिंह के आवास पर तथा पुछरी में ब्यास सिंह के आवास पर समर्थकों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा किया।