Homeदेशबिहार

तीन माह से अधिक दिनों से शुद्ध पे जल की सप्लाई बंद होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय के महमदपुर पंचायत के तीन वार्डो में तीन माह से अधिक दिनों से शुद्ध पे जल की सप्लाई बंद है।जिसके कारण उपभोक्ताओं में आक्रोश है।आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बुधवार को बताया कि सरकार के महत्वकांक्षी योजना के तहत हर घर नल का शुद्ध पे जल हम लोगों को बीते तीन माह से अधिक दिनों ने नशीब नही हो रहा है।बता दे कि प्रखंड परिसर में स्थित पीएचडी के जल मीनार से पंचायत के वार्ड संख्या 09,10 व 11 में शुद्ध पे जल की सप्लाई की जाती है।जिससे तीनों वार्डो के पांच से अधिक उपभोक्ताओं को जल आपूर्ति बंद है।ग्रामीण राजमोहन रस्तोगी,नरेश महतो,भरत रस्तोगी, राजू रस्तोगी, शत्रुध्न उपाध्याय, पप्पू रस्तोगी, राघो दास, रघुनाथ साह,गोबिंद प्रसाद,जितेंद्र कुमार साह,शंकर सोनी,वार्ड प्रदीप शर्मा,विनय कुमार ठाकुर ने बताया कि हम लोगों के द्वारा पानी बंद होने की शिकायत प्रखंड के अधिकारियों से लेकर डीएम व सीएम तक को आवेदन भेज कर किया है।इसके बाद भी कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।जबकि मौसम में तापमान की वृद्धि होने लगी है।जिससे लोगों को पीने के लिए शुद्ध पे जल की आवश्यकता बढ़ती जा रही है।लेकिन पीएचडी विभाग के अधिकारी कुम्भकर्ण की निंद्रा में सोए हुए है।यदि जल्द शुद्ध पे जल की आपूर्ति बहाल नहीं कि जाती है तो लोग आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।