Homeक्राईमझारखंडदेश

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो चोरों को किया गिरफ्तार

बिरनी(गिरिडीह)थाना क्षेत्र में पिछले दिसम्बर माह से बिरनी के कई गांवों में लगातार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। चोरों के लगातार चोरी कर पुलिस की नींद उड़ा दी थी। जिसके उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी एवं एवं पुलिस इंस्पेक्टर ने छापेमारी दल का गठन कर बीते रविवार को बिरनी पुलिस ने टिकोडीह से दो सन्दिग्थ छुटकू पासी एवं विनोद पासी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उसके गैंग में 6 लोग शामिल थे । उसका गैंग ही देवरी एवं बिरनी के कई गांवों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। सोमवार को डीएसपी नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि पीड़रसोत निवासी सुनील स्वर्णकार के जेवर दुकान में चोरी किया हुआ सारा सामान बेचा जाता था। बिरनी पुलिस ने सुनील स्वर्णकार को भी गिरफ्तार कर तीनो को न्यायालय में पेश किया।इसके अलावा बिरनी पुलिस ने चोरी का जेवर,बर्तन,कपड़ा भी बरामद किया। डीएसपी ने जानकारी देते हुए कहा दोनों अभियुक्तों के खिलाफ बिरनी थाना के अलावा हिरोडीह,देवरी, धनवार,जमुआ,गिरिडीह नगर थाना में भी कई कांडों में जेल जा चुका है। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी। जानकारी देते हुए कहा चोरों का अपराधिक इतिहास रहा है इन चोरों का पेशा ही चोरी है वर्ष 1996 से यह चोरी कर रहा है। बता दें कि चोरों ने एक ही तरह से सभी घटनाओं का अंजाम दिया।चोर पहले गांव का बिजली काट कर चोरी की घटना को अंजाम देता था।