Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

कोरोना से बचाव के लिए घरों में साबुन का वितरण किया गया

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के हुलेसरा गांव के घरों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनय शंकर सिन्हा ने साबुन वितरण कर लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक किया । इस दौरान उन्होंने कोरोना जैसी घातक बीमारी के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए मास्क पहने और किसी भी अनावश्यक चीज को छूने के बाद हाथ को साबुन ,हैंडवाश या सेनेटाइजर से धोवे और खांसते और छिकते वक्त अपने नाक पे रुमाल या टिसु पेपर का इस्तेमाल का इस्तेमाल करने की सलाह दी।उन्होंने ने ग्रामीणों से अनावश्यक घर से बाहर ना जाने की हिदायत दी तथा ज्यादा जरूरी काम होने पर परिवार का एक ही सदस्य को बाहर जाने की सलाह दिया। और सभी लोग एकदूसरे से एक मीटर की दूरी बना कर रहे।इस मौके पर अलग अलग दूरी पर आलोक कुमार ,सुभम कुमार, रूपेश कुमार, सूरज कुमार ,दीपू पीयूष ,आकाश कुमार , देवसरन , रतन महतो आदि लोग शामिल थे।