Homeदेशबिहार

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

सारण(बिहार)हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया सारण जिला इकाई के तत्वावधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वर्तमान परिवेश में हिंदी पत्रकारिता का महत्त्व, दशा और दिशा के साथ साथ पत्रकारिता के क्षेत्र मे कदम बढ़ा रहे युवा पीढ़ी में हिंदी भाषा की गुणवत्ता का विकास जैसे कई पहलुओं पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। सभा की अध्यक्षता कर रहे डब्ल्यूजेआई के सारण के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश राज ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता आज भी सबसे लोकप्रिय है और हिंदी के तमाम समाचार पत्रों व खबरों के पाठक आज भी सर्वाधिक हैं,उन्होंने हिंदी को पत्रकारिता का मूल आधार बताते हुए युवाओं को इससे जुड़कर एक नई विचारधारा के साथ कार्य करने की बात कही.वही इकाई के महासचिव पंकज श्रीवास्तव ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी पत्रकारिता के क्षेत्र में तो आ रही है लेकिन सीखने के वजाय नाम चमकाने के लिए इस क्षेत्र को अपना रहे है जबकि ऐसा नही होना चाहिए, पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने से पहले हमलोगों को हिंदी की शुद्धता पर ध्यान केन्द्रित करनी चाहिए.डब्ल्यू जे आई के सदस्य हिमालय राज ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में अभी भी हिंदी पत्रकारिता का दबदबा है और आगे भी रहेगा.कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरीय पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी ने कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी और सभा को अपने विचारों से अवगत कराया.वही संगोष्ठी में अपना विचार रखते हुए कहा रंजीत भोजपुरिया ने कहा कि हिंदी ही एक ऐसी भाषा है जिसे हमलोग अपना मातृभाषा मानते है हिंदी के अलावे कई भाषाओं में पत्रकारिता की जाती है लेकिन हिंदी की तुलना किसी भी भाषा से नही की जाती है.उमेश शर्मा ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता आज भी सहजता के साथ सर्वमान्य है, हर दिन हमें हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में कुछ न कुछ सीखने को मिलता रहता है. बस कोशिश यही रहनी चाहिए कि पत्रकारिता में इमानदारी व निष्ठा पूर्वक कार्य करने की क्षमता का विकास हो. वही बिते बुधवार को संगठन सदस्य पत्रकार रंजीत भोजपुरिया की मां के स्वर्गवास होने पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर शशि सिंह, मोहम्मद असरफ, अमोद सहाय, कौशल अली खान, रोहित कुमार सहित कई अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे.