Homeदेशबिहार

दक्ष राजमिस्त्रियों को भूकम्प रोधी भवन निर्माण का सात दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

बनियापुर (सारण) प्रखड परिसर में बिहार आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा दक्ष राजमिस्त्रियों का सात दिवसीय प्रशिक्षण शुरु कर दिया गया।जंहा पटना से आए विभाग के पदधिकारोयो के उपस्थिति में 30 चयनित राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण शुरू हुआ।जहा खुले कैम्पस में भूकम्प रोधी भवन निर्माण की तकनिकीयो की जानकारी दिया गया।

मौके पर शामिल अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने बताया कि आपदा प्रबन्ध द्वारा अनुभवी राजमिस्त्रियों की प्रशिक्षण भवन निर्माण कर प्रैक्टिकली सिखया जा रहा है।प्रशिक्षक ई0 वकाअरुल इस्लाम ने बताया कि भूकम्प में लोग भूकम्प से नही मरते बल्कि भवनों में दब कर मरते है।इसलिए भवनों को भूकम्प रोधी कम लागत में बनाने की जानकारी मिस्त्रियों को दी जा रही है।सुरक्षित भवन निर्माण के गूढ़ सिखाया जा रहा है।वही सात दिनों के प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें प्रतिदिन की सात सौ रुपया मजदूरी के दर से 49 सौ रुपया सहित प्रशिक्षण प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा।मौके पर प्रशिक्षु मिस्त्रियों के आलावा मास्टर ट्रेनर रणजीत कुमार राय भी शामिल थे।