Homeदेशबिहारविविध

बुनियादी साक्षरता परीक्षा में 13 केंद्रों पर नव साक्षरों का हुआ परीक्षा

भगवानपुर हाट(सीवान)रविवार को प्रखंड क्षेत्र के 13 केंद्रों पर नव साक्षरों का बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजित की गई । बीइओ श्रवण कुमार ने अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा का निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि प्रखंड के 13 विद्यालयों में परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया था।प्रति केंद्र 20 नव साक्षर परीक्षा में शामिल हुए।सभी केंद्रों के प्रधानाध्यापक को केंद्राधिक्षक बनाया गया था।उन्होंने बताया 10 से 12 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई । परीक्षा में शामिल नव साक्षरों ने कांपते हाथों से परीक्षा दिया।कई केंद्रों पर गोद में अपने बच्चों को लेकर महिलाएं परीक्षा देते देखी गयी।प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएस उच्च विद्यालय भगवानपुर,राजकीय मध्य विद्यालय भीष्मपुर,मध्य विद्यालय कौड़िया,मध्य विद्यालय मोरा , मध्य विद्यालय बिठूना सहित अन्य केंद्र पर परीक्षा आयोजित की गई ।