Home

राष्ट्रीय जन लोकपाल पार्टी के अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने निकाली तिरंगा यात्रा

सतनाली महेंद्रगढ़ विधानसभा में तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय जन लोकपाल पार्टी के अध्यक्ष शेर सिंह राणा की अध्यक्षता में निकाली गई .इस तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल के सैकड़ों गाड़ियां शामिल थी. शेर सिंह राणा ने कहा की हमारी पार्टी हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों में से 21 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

महेंद्रगढ़ विधानसभा प्रत्यासी राकेश तंवर

पहला उम्मीदवार महेंद्रगढ़ विधानसभा से राकेश तंवर बसई के नाम की घोषणा की. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कहती है कि हमने धारा 370 हटाए हैं. लेकिन उनका मानना है कि भारत की जो जनता 125 करोड़ है उन्होंने भाजपा को बारी मतों से जिताया. जनता के द्वारा बनी सरकार ने धारा 370 हटायी है. मौके पर राकेश तंवर बसई ने कहा कि महेंद्रगढ़ में पिछले 5 वर्षों से रामविलास शर्मा शिक्षा मंत्री है. हरियाणा सरकार ने कोई काम नहीं किया है . आप महेंद्रगढ़ के रोडो की हालत देखिए  बिल्कुल खस्ता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि परिवार को आगे बढ़ाया है जनता के ऊपर कोई ध्यान नहीं दिया है.