वौइस् ऑफ ह्यूमैनिटी ने पहुंचाई मदद अग्नि पीड़ितों के बीच

जमशेदपुर जुगलसाई थाना स्थित बलदेव बस्ती में सोमवार को बस्ती के झोपड़ियों में आग लग जाने से कई परिवार के दर्जनों बच्चे व बूढ़े बुजुर्ग असहाय व बेघर हो गए,जिसकी जानकारी मिलते ही शहर की युवाओ की टीम वौइस् ऑफ ह्यूमैनिटी ने आगजनी के पीड़ित परिवार से मिल सभी को खाने पीने की सामग्री के साथ कपड़े व अन्य जरूरत की सामग्री मुहैया करवाया और आगे भी निरंतर उनकी मदद करने का भरोसा दिया ।

बस्तीवासियों ने कहा कि उनके बेघर होने के बाद कोई मदद के लिए आगे नही आ रहे उन्हें मजबूरी में इस बरसात में किसी तरह छुप कर सोना पड़ रहा है,पीड़ित परिवार ने सरकार से भी मदद की अपील की है ताकि उनके उजड़े आशियाने को फिर से बसाया जा सके । मदद करने पहुंचे संस्था के संस्थापक हरि सिंह,निशार,सन्दीप, अजितेश,अभिषेक, सूरज,विनीत व अन्य ने अपना योगदान दिया।

One thought on “वौइस् ऑफ ह्यूमैनिटी ने पहुंचाई मदद अग्नि पीड़ितों के बीच

  • August 14, 2019 at 9:32 pm
    Permalink

    Thanks voice of humanity go on the right way

Comments are closed.