Home

किशनगंज में कुल 10.33 लाख के लक्ष्य के आलोक में 1 लाख लोगों को लगा पहला डोज

  • कुल 4.65 लाख व्यक्तियों की गयी है जांच
  • हल्के लक्षण भी दिखे तो ना करें नजरंदाज, करें अलग रहने की व्यवस्था:
  • टीका लेने के बाद भी सुरक्षा मानक हैं आवश्यक :

किशनगंज(बिहार)सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा जिला में विगत कुछ दिनों तक लगातार बढ़ते मामलों के बाद अब इनके आंकड़ों में कमी आ रही है।यह सुखद है और समुदाय के सहयोग से ही यह संभव हो सका है।एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, जिसकी चपेट में काफी संख्या में लोग आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग भी इसके उन्मूलन में जोर-शोर से लगा हुआ है।सिविल सर्जन ने कहा कि जिला में लगभग 10.33 लाख लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य था जिसमें अभी तक लगभग 1 लाख लोगों को टीके का प्रथम डोज दिया जा चुका है।जबकि 28210 लोगों ने दूसरा डोज लेकर सम्पूर्ण टीकाकरण करा लिया है। यही कारण है कि जिले के प्रत्येक टीका केन्द्रों पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा कोविड वायरस के खिलाफ विश्वभर में हो रहे शोधों ने यह स्पष्ट किया है कि टीका लेने वालों में संक्रमित होने कि आशंका टीका नहीं लेने वालों कि अपेक्षा काफी कम होती है। जहां पहले डोज़ से शरीर में कोरोना जीवाणु के खिलाफ एंटीबॉडी बनना और रोग प्रतिरोधक क्षमता का बढ़ना शुरू होता है। वहीं दूसरे डोज़ से वह सुरक्षा चक्र पूरी तरह मुकम्मल होता है। इससे लंबे समय के लिए शरीर को कोरोना के साथ साथ दूसरे गंभीर और संक्रामक रोगों से भी सुरक्षा मिलती है। ऐसे में अगर एक भी डोज़ छूट जाए तो शरीर के सुरक्षा चक्र में रुकावट आ जाती है । इसलिए एक भी डोज़ छूटने न पाये। जब टीका लेने वालों की संख्या 95 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी, तब संक्रमित होने वालों की संख्या अपने आप कम हो जाएगी।जितने अधिक लोग टीका लेंगे, कोरोना की चेन उतनी तेजी से टूटेगी। इसलिए टीका लेने में संकोच नहीं करें।उत्साह दिखाएं। टीका के बारे में किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।

जिला सम्पूर्ण टीकाकरण की और अग्रसर:
16 जनवरी को शुरू हुआ टीकाकरण स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, बीमारों और बुजुर्गों के बाद आमलोगों तक पहुंच गया है। 09 मई से 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं का भी टीकाकरण शुरू हो गया है।जिले में 18- 44 वर्ष के कुल 8.43 लाख लक्ष्य के आलोक में 15148 युवाओं ने टीका लिया है , वही 45 से 59 वर्ष के 34074 व्यक्ति एवं 60+ के 28847 बुजुर्गो ने भी टीका का प्रथम डोज लिए है जिसमे वही 45 से 59 वर्ष के 7562 व्यक्ति एवं 60+ के 9645 बुजुर्गो ने टीका का दूसरा डोज लेकर सम्पूर्ण टीकाकरण करवा चुके है। ऐसे में जिले के सभी लोग टीका लेने में उत्साह भी दिखा रहे हैं, लेकिन कई लोग कोरोना टीका का पहला डोज ले लेने के बाद दूसरा डोज समय पर नहीं ले रहे हैं। या कुछ लोग इसकी अनदेखी कर रहे हैं। ऐसा नहीं करें। इस तरह की लापरवाही ठीक नहीं है।

जिले में कम हो रहा संक्रमण दर:
जिले में आज भी 73 व्यक्ति संक्रमित पाए गये है वही आज 115 व्यक्ति संक्रमण से ठीक भी हुए है।जिले में कुल 4.68 लाख लोगो की जांच की गयी है जिसमे से 9310 व्यक्ति संक्रमित पाए गये है।वही 8199 व्यक्ति संक्रमण से ठीक भी हुए है। जिले में संक्रमण की दर 2.0% है, वहीं रिकवरी दर 88.1% है तथा 23 व्यक्तिओ की संक्रमण से मृत्यु हुई है , जिले में सबसे ज्यादा संक्रमण नगर परिषद क्षेत्र 422 में है संक्रमण की स्थिति बनी हुई है।इसलिए संक्रमण के नियमों का पालन कर ही खुद को बचाया जा सकता है।
जिले में लगाये गए प्रतिबंधों का अक्षरशः करें पालन: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने जिले वासियों से पुनः 01 जून तक जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों का अक्षरशः पालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा यह प्रतिबंध आपको कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लगाये गये हैं। आवश्यक होने पर ही घर से बाहर दोहरा मास्क लगाकर निकलें। बाहर निकलने की स्थिति में संयम बरतें एवं भी़ड़-भाड़ से बचें। याद रखें आप अपने आवश्यकता का सामान लेने निकलें है न कि कोरोना से संक्रमित होने। आपके द्वारा बरती गई लापरवाही आप पर ही नहीं बल्कि आपके परिवार के अन्य सदस्यों पर भी भारी पड़ेगी। यदि आप परिवार के ऐसे सदस्य हैं जो किसी अन्य रोग से ग्रसित हैं तो बाहर न निकलें और अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचें।

हल्के लक्षण भी दिखे तो ना करें नजरंदाज, करें अलग रहने की व्यवस्था:
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया यदि संक्रमण के कोई भी लक्षण दिखे तो कोई भी कोताही ना बरतें । स्वयं को घर में ही आइसोलेट करें। परिवार के दूसरे सदस्यों से दूर रहें और अपने इस्तेमाल में आने वाली हर चीज जैसे कपड़े , तौलिया , साबुन, बर्तन , बिस्तर यहाँ तक कि शौचालय भी अलग रखें और दूसरों को उसे इस्तेमाल न करने दें।