Homeकृषिदेशबिहार

कृषि विज्ञान केंद्र में उर्वरक अनुज्ञप्ति हेतु 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत


भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में उर्वरक अनुज्ञप्ति हेतु 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की अंतर्गत समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर पांचवें बैच का शुभारंभ सोमवार को केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ.अनुराधा रंजन कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ. कुमारी ने प्रशिक्षणार्थियों को केंद्र में स्वागत करते हुए भावी उर्वरक विक्रेताओं को इस प्रशिक्षण से विभिन्न तकनीकी जानकारी लेकर किसानों के बीच फैलाने एवं उन्हें जागरूक करने पर जोर देते हुए सरकार के द्वारा लागू की गई इस प्रशिक्षण के उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होंने मानव स्वास्थ्य एवं मिट्टी की स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि मिट्टी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तभी मानव स्वास्थ बेहतर होगा और एक स्वस्थ समाज बनेगा। सभी प्रशिक्षणार्थियों से सभी लेक्चर को ध्यानपूर्वक सीखने का अनुरोध किया। इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक कृषि अभियांत्रिकी वैज्ञानिक इंजीनियर कृष्ण बहादुर क्षेत्री ने प्रशिक्षण के विषय की रूपरेखा विस्तृत रूप से बताया जिसमें उन्होंने कहां की 15 दिनों में कुल 44 विषयों पर प्रशिक्षण होगा। जिसमें केंद्र के एवं देश के विभिन्न हिस्सों से प्रशिक्षक जुड़ेंगे और एक दिन शैक्षणिक भ्रमण भी कराया जाएगा। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन पौधा संरक्षक वैज्ञानिक डॉ. नंदीशा सी बी ने किया। इस प्रशिक्षण में विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. हर्ष वी आर, डॉ. जोना दाखो उपस्थित रहे।प्रशिक्षणार्थियों में अवध किशोर सिंह, सतीश प्रसाद, निशा कुमारी, अमित कुमार, ममता कुमारी,रत्नेश कुमार, कृष्णावती देवी सहित सारण,सीवान और गोपालगंज जिले लोग शामिल थे।