Homeदेशबिहारविविध

अतिरिक्त मुख्य सचिव के निर्देश पर बने अतरिक्त वर्ग कक्षा का जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया उद्घाटन

भगवानपुर हाट(सीवान)अतिरिक्त मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज भवन के छत पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बनाए गए अतरिक्त वर्ग कक्ष का जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश कुमार ने सोमवार को फीता काट उद्घाटन किया।उक्त भवन विद्यालय में छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तहत किया गया है । यह भवन प्री फैब स्ट्रक्चर के तहत 4 लाख 98 हजार के लागत से बनाया गया है । इस विद्यालय का अपर निदेशक शिक्षा के के पाठक ने बीते दिनों निरीक्षण किया था तथा बच्चो की अधिक संख्या होने के कारण विद्यालय भवन के छत पर निर्माण करने का निर्देश दिया था।इस कमरा का निर्माण छात्र निधि से कराया गया है।जिसमे 80 छात्रों को बैठने की व्यवस्था है । यह पूरी तरह से एलवेस्टर एवं लोहा से निर्मित है । इसमें 20 जोड़ी बेंच की व्यवस्था है । डीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि कमरे का अभाव में तत्काल योजना के तथा व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर डीपीओ अवधेश कुमार एवं अशोक कुमार पांडेय,बीईओ श्रवण कुमार,प्राचार्य सुरेश कुमार सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे ।