विद्यालय में शिक्षक का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदा मध्य विद्यालय के शिक्षक विजय शंकर तिवारी के सेवानिवृत्ति पर शुक्रवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं ने सेवानिवृत्त शिक्षक को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर विदाई दी।प्रभारी प्रधानाध्यापक देवनाथ प्रसाद ने कहा कि विद्यालय परिवार उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद रखेगा।राजू यादव ने कहा शिक्षक समाज के धरोहर होते है।वे जहां भी रहते है समाज का मार्गदर्शन करने का काम करते है। उन्होंने कहा कि श्री तिवारी ने छात्रों के सर्वांगीण विकास में अहम योगदान दिया है और उनके मार्गदर्शन में कई छात्रों ने सफलता के नए आयाम छुए हैं।सेवानिवृत्त शिक्षक विजय शंकर तिवारी ने अपने सभी सहकर्मियों, छात्रों और विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया और कहा कि इस विद्यालय में बिताए गए पल उनके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण और यादगार पल हैं। उन्होंने छात्रों को मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी और कहा कि अनुशासन और समर्पण ही सफलता की कुंजी है।इस मौके पर सुभाष राय, मंगलदेव प्रसाद,राजीव श्रीवास्तव,बृजकिशोर सिंह ,सुशील कुमारी,कमलावती कुंवर,पूर्णिमा देवी,सूर्यकांत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।