Homeदुर्घटनादेशबिहार

धान की रोपनी करने गई युवती के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मौत,गांव में मातम

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के गोपालपुर बरौरा गांव के एक युवती धान की रोपनी करने के लिए खेत में गई थी तभी मंगलवार को उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।मृत युवती गांव के अनवर अली की 22 वर्षीय पुत्री नेहा खातून बताई जा रही है।घटना के संबंध में स्थानीय लोगो ने बताया की धान की रोपनी के लिए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ युवती भी गई थी।इसी बीच हवा के साथ तेज गरज के साथ हल्की बारिश हो रही थी।इसी बीच तेज बिजली की चमक हुई।जिससे सभी लोग कुछ समझ पाते तब तक युवती के शरीर गंभीर रूप से झुलस गया।इसे देख धान की खेती में लगे अन्य लोग भी पहुंच गए और उसे तत्काल इलाज के लिए गांव के एक चिकित्सक से दिखाया। जहा चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया।युवती के मौत की सूचना मिलते ही माता शायदा खातून सहित परिवार के अन्य सदस्य के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।मृतक युवती अपने माता पिता की सबसे बड़ी संतान थी।युवती को एक बहन और दो छोटे भाई है।इनके पिता सब्जी बेचकर बच्चों के परवरिश करते है।घटना की सूचना पर मुखिया जितेंद्र कुमार पासवान सहित अन्य लोग पहुंच परिवार को सांत्वना दी।