Homeदेश

नीट यूजी 2024 परीक्षा के विवाद को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर एनटीए निदेशक ने क्या कहा

नीट यूजी 2024 का रिजल्ट आने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी विवादों में घिर गया है।एजेंसी पर रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लग रहा है। जिसे लेकर आज एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया की यूपीएससी के पूर्व अध्यक्षों और शिक्षाविदों की समिति नीट में हुई गड़बड़ी की जांच करेगी।मामला केवल 6 केंद्रों और 1600 उम्मीदवारों तक सीमित है। 1563 उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क मिले, जिनमें से 790 क्वालीफाई हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि नीट की परीक्षा में कथित गड़बड़ी केवल 6 सेंटर और 1600 उम्मीदवारों तक सीमित है।एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट की समीक्षा करने के लिए नई अपर लेवल कमेटी बनाई गई है।इस कमेटी में यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष और शिक्षाविद शामिल हैं।समिति एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।उसके बाद परीक्षा के मामले में कोई फैसला लिया जाएगा।एनटीए ने नीट यूजी 2024 के पेपर लीक होने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि परीक्षा मानकों के अनुसार हुई है। नीट परीक्षा में 1563 उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स मिले, जिनमें से 790 उम्मीदवारों ने ग्रेस मार्क्स की बदौलत परीक्षा पास की। बाकी अभ्यर्थियों के अंक या तो नेगेटिव रहे या वे पास नहीं हो सके। ग्रेस मार्क्स का ओवरऑल परिणामों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। ग्रेस मार्क्स उत्तर देने की क्षमता आदि के आधार पर अलग-अलग होते हैं।इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा में उम्मीदवारों ने उच्च अंक और कई टॉपर्स जैसे मुद्दे उठाए थे।एनटीए के डीजी ने बताया कि जैसा कि आंसर की को रिवाइज किया गया था, 44 छात्रों को 715 से 720 तक अंक मिले और टॉपर्स की संख्या भी बढ़कर 61 हो गई।

क्या कहा एनटीए के महानिदेशक?

एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि करीब छह केंद्रों के 1,600 छात्रों को गलत प्रश्न पत्र दिए गए और दो से तीन छात्रों को ओएमआर शीट फटी हुई मिली थी।जिसके कारण उन्हें परीक्षा देने के लिए कम समय मिला।हमारे निर्देश हैं कि यदि परीक्षा देर से शुरू होती है,तो छात्रों को पूरा समय दिया जाना चाहिए, जैसा कि अधिकांश केंद्रों में हुआ है, लेकिन कुछ केंद्रों पर परीक्षा इस तरह से आयोजित की गई कि छात्रों को पूरा समय नहीं मिल सका।प्रभावित छात्रों ने फिर से परीक्षा या कम्पेन्सेटरी मार्क्स देने की मांग करते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया। हमने उच्च न्यायालय को जवाब दिया कि हमने समय की कमी के मुद्दे को देखने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई।जिसकी रिकमेन्डेशन के आधार पर फैसला लिया गया।