Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

“भारत का विचार: परम्परा और आधुनिक की सनातनता” विषय पर राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का होगा आयोजन

प्रज्ञा प्रवाह के राष्ट्रीय संयोजक जे. नंद कुमार होंगे मुख्य वक्ता

हरिओम कुमार।मोतिहारी
बिहार:महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार द्वारा मीडिया अध्ययन विभाग के संयोजकत्व में ‘भारत का विचार: परम्परा और आधुनिक की सनातनता’ विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन रविवार, 23 अगस्त को सांय 4 बजे से होगा।
इस राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी की अध्यक्षता महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा करेंगे एवं स्वागताध्यक्ष के तौर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर जी. गोपाल रेड्डी होंगे।

मुख्य वक्ता के तौर पर प्रज्ञा प्रवाह के राष्ट्रीय संयोजक जे. नंद कुमार होंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली के सदस्य सचिव डॉ सच्चिदानंद जोशी हैं। विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय होंगे।

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष एवं इस वेब संगोष्ठी के कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में ‘भारत का विचार: परम्परा और आधुनिक की सनातनता’ विषय के विविध आयामों पर कार्यक्रम में सम्मिलित मूर्धन्य विद्वानों द्वारा चर्चा की जायेगी जो सभी प्रतिभागियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि वेब संगोष्ठी से संबंधित समस्त तकनीकी एवं अन्य तैयारियां महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही है। यह राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी गूगल मीट के माध्यम से आयोजित होगी साथ ही फेसबुक पर भी लाइव किया जाएगा। जिसमें पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग सैकड़ों छात्र, शोधार्थी एवं पेशेवर प्रतिभागी सहभागिता करेंगे। इस वेब संगोष्ठी में सहभागिता करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। सभी प्रतिभागियों को निः शुल्क ई- प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

वेब संगोष्ठी के संरक्षक मण्डल में डीएसडब्ल्यू प्रो. आनन्द प्रकाश, समाज विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. राजीव कुमार, शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता प्रो. आशीष श्रीवास्तव एवं प्रबंध एवं वाणिज्य संकाय के अधिष्ठाता प्रो. पवनेश कुमार हैं। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ विमलेश कुमार इस संगोष्ठी के आयोजन सचिव है एवं राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह कार्यक्रम समन्वयक हैं।

कार्यक्रम के सह संयोजक मीडिया अध्ययन विभाग के सह आचार्य डॉ अंजनी कुमार झा एवं मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. साकेत रमण हैं। आयोजन सह – सचिव में हिंदी विभाग के सह आचार्य डॉ अंजनी श्रीवास्तव एवं मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ परमात्मा कुमार मिश्र हैं। साथ ही आयोजन समिति के सदस्य के रूप में प्रो. त्रिलोचन शर्मा, डॉ. एम. विजय कुमार, डॉ. असलम खान, डॉ. शिवेंद्र सिंह, डॉ. श्यामनंदन, डॉ. सुनील दीपक घोडके, डॉ. उमा यादव, डॉ. अम्बिकेश त्रिपाठी और डॉ. अनुपम कुमार वर्मा शामिल हैं।