Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

एईएस की तैयारी जांचने पटना से आई डॉक्टरों की टीम

मोतिहारी:एईएस की तैयारियों को लेकर पटना से आई दो सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने गुरुवार को सदर अस्पताल के पीकू वार्ड का निरीक्षण किया। टीम में राज्य स्वास्थ्य सेवा के निदेशक प्रमुख डॉ आरएन चौधरी और राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार सिंह शामिल थे। इनके साथ डॉ सुनील कुमार सिंह और तेजेंद्र झा भी मौजूद रहे।

टीम ने सिविल सर्जन, डीआईओ, डीएस और अन्य डॉक्टरों से दवाओं की उपलब्धता, जांच और इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली। मरीजों के परिजनों से भी इलाज व्यवस्था को लेकर बातचीत की।सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्वी चंपारण के मेहसी, चकिया, सदर अस्पताल और सुगौली के पीकू वार्ड का निरीक्षण स्टेट टीम ने किया है। सभी स्वास्थ्य संस्थानों के अधिकारियों ने दवाओं, चिकित्सा उपकरणों और सुविधाओं की जानकारी टीम को दी।

टीम ने कहा कि इलाज के लिए सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध रहनी चाहिए। चिकित्सा स्टाफ को सतर्क रहने और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य मुख्यालय के निर्देश पर सभी प्रभावित जिलों में एईएस को लेकर विशेष समिति बनाई गई है।डीआईओ डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों और महादलित टोलों में स्वास्थ्यकर्मियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि चमकी बुखार से बचाव के लिए तीन बातें जरूरी हैं। बच्चे को रात में खाली पेट न सुलाएं, हल्का मीठा जरूर खिलाएं ताकि शरीर में ग्लूकोज की कमी न हो। रात में या सुबह बच्चे को उठाकर देखें कि वह होश में है या नहीं। अगर बच्चा बेहोश मिले तो तुरंत आशा से संपर्क कर एम्बुलेंस या निजी वाहन से अस्पताल ले जाएं। समय बर्बाद न करें। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में नियमित टीकाकरण के साथ एईएस और जेई का टीकाकरण भी कराया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान डॉ आरएन चौधरी, डॉ नरेंद्र कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार, तेजेंद्र कुमार झा, सीएस डॉ रविभूषण श्रीवास्तव, डीएस डॉ विजय कुमार, डॉ अमृतांशु, डीआईओ डॉ शरत चंद्र शर्मा, अस्पताल प्रबंधक कौशल दुबे, डॉ राहुल राज, डॉ पंकज कुमार, डॉ नीरज कुमार, भीडीसीओ रविंद्र कुमार, यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, सिफार से सिद्धांत कुमार और हेड नर्स मीरा सिन्हा मौजूद थीं।