Homeबिहार

17अगस्त को जिला मुख्यालय एवं 5सितंबर को पटना में बुलंद करेंगे आवाज

वैशाली जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय पर समान काम समान वेतन एवं अन्य मांगो के समर्थन में काली पट्टी बांध हजारों शिक्षकों ने धरना के माध्यम से संघर्ष का आगाज किया।बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर सभी प्रखंड मुख्यालय पर धरना देकर शिक्षकों ने माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार को समान काम समान वेतन समेत 12सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से सौंपा।

जिले के हाजीपुर प्रखंड मुख्यालय पर योगेंद्र राय,रवीन्द्र कुमार, संजीव कुमार, अहमद हुसैन आजाद आदि,राजापाकर में उत्पलकांत,वकील राय,राणा अभय,राजेश कुमार, पप्पू कुमार आदि,महुआ में अशरफी दास,ललित दास,पंकज कुशवाहा, सत्येंद्र कुमार, अमित कुमार, राघवेन्द्र कुमार, नवनीत कुमार आदि समेत हजारों शिक्षक,शिक्षिका शामिल हुए।
वहीं जन्दाहा प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित धरना की अध्यक्षता मोहम्मद अकबर अली एवं संचालन ओमप्रकाश राय ने किया।धरना में निशांत कुमार, अंबुज कुमार,शत्रुघ्न चौधरी, विश्वजीत कुमार, रवि कुमार, सुधीर कुमार,कन्हाई पाण्डेय,जाहिद आलम(बीआरपी) ,गोपाल कुमार,रीतेश कुमार रिंकू, शत्रुघ्न भक्त,राजीव कुमार झा,मोहम्मद मंसूर,मोहम्मद अजहर, मोहम्मद सेराज,रविशंकर कुमार मिंटू, अशोक पंडित, पप्पू कुमार, मुकुंद कुमार,चन्दन कुमार, आदर्श रंजन, बसंत कुमार, मनोज कुमार विमल, रंजीत कुमार ठाकुर,सरोज कुमार ठाकुर,प्रभाकर कुमार,बबलू रजक, बैजू कुमार,कपिल कुमार, अखिलेश कुमार साह,राजकुमार चौधरी, मनोरंजन कुमार,प्रशांत कुमार, बबन कुमार,नितेश कुमार, राजीव कुमार गुप्ता,मीरा कुमारी,पूर्णिमा कुमारी,रंजीत कुमार, गणेश कुमार,राजू पोद्दार, दीपेश कुमार, गजेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, संतोष कुमार,मोहम्मद शाहनवाज अता(मीडिया प्रभारी) आदि समेत सैकड़ों शिक्षक,शिक्षिका शामिल होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और समान काम समान वेतन की मांग जोरदार आवाज से की।वहीं वक्ताओं ने 17अगस्त को जिला मुख्यालय पर एवं 5सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में लाखों लाख की संख्या में जुटने की अपील की।जबकि जिले महनार,पातेपुर,सहदेई बुजुर्ग, बिदुपुर,भगवानपुर,गोरौल,लालगंज,पटेढी बेलसर,चेहराकलां,देसरी,राघोपुर प्रखंड मुख्यालयों पर भी शिक्षकों ने शांतिपूर्ण धरना दिया।