Home

ओडीएफ प्लस बेसलाइन के लिए स्वच्छताग्रहियो को दिया गया प्रशिक्षण

भगवानपुर हाट(सीवान)डीएफ प्लस शुरू किया जाएगा। जिला जल एवं स्वच्छता समिति सीवान के विक्की विशाल सीबी/आईईसी ने कहा कि ओडीएफ प्लस के बेसलाइन सर्वे के लिए शुरुआत प्रखंड के दक्षिणी साघर सुल्तानपुर पंचायत में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पंचायत के मुखिया सुशील कुमार मिश्रा,खुर्शीद आलम प्रखंड समन्वयक,जफर आलम लेखपाल,वार्ड सदस्य बुद्धिनाथ महतो,छबीला महतो,भगवत मांझी,सुदामा सिंह,मुरारी साह,अखिलेश दुबे,स्वच्छताग्रही में विनय कुमार, सुभाष कुमार पंडित,रवि कुमार, संजय कुमार राम,नन्दन कुमार श्रीवास्तव,विजय कुमार चौरसिया,जान मोहम्मद व अभय कुमार शामिल थे। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर सरपंच व पंचायत के सदस्य भी सही जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए सर्वे में मदद करेंगे।सर्वे के दौरान टीम के लोगों द्वारा गांव का नक्शा तैयार करना, घरों की संख्या, जनसंख्या, परिवारों की संख्या, मवेशियों की संख्या, मल प्रबंधन और गोबरधन, जियो टैगिंग प्रणाली से सामुदायिक गड्ढाें, सामुदायिक खाद गड्ढाें के अलावा ग्राम स्तर के आंकड़ों को ओडीएफ प्लस मोबाइल एप में रिपोर्ट भरने का कार्य रहेगा।