Home

जयंती पर याद किए गए किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह

सारण(छपरा)भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 118वीं जयंती आज छपरा के सलेमपुर स्थित यादव छात्रावास में मनायी गयी। सबसे पहले चौधरी साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भवभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रारंभ में कार्यक्रम के आयोजक-संयोजक तथा शिवजनम राय कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार ने चौधरी साहब के जीवन वृत्त पर संक्षिप्त रूप से प्रकाश डालते हुए उन्हें किसानों का मसीहा बतलाया। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को चौधरी साहब के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने के लिए संकल्प लेना चाहिए। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रो. (डॉ.) लालबाबू यादव ने चौधरी साहब के राष्ट्रीय आंदोलन में योगदान से लेकर प्रधानमंत्री तक बनने की विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में समाज की 85 प्रतिशत दलित-पिछड़ों के पुनर्जागरण में चौधरी साहब का ही बड़ा योगदान रहा है।उन्होंने आगे कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश, झारखण्ड, उत्तराखण्ड आदि राज्यों में पिछड़े समाज के लोगों के मुख्यमंत्री बनने के पीछे चौधरी चरण सिंह की प्रेरणा काम कर रही है। इस अवसर पर अधिवक्ता शम्भू प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद राय, योगेंद्र यादव, जयनाथ राय, मनोज कुमार, पंकज कु यादव, सतेंद्र कु राय, विजय कुमार तथा बृजकिशोर यादव आदि ने भी चौधरी साहब के प्रति अपना श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। यह भी निर्णय किया गया कि प्रतिवर्ष 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की स्मृति में वाद-विवाद, क्विज, व्याख्यान एवं राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठियां भी आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर डॉ दिनेश पाल ने चौधरी साहब के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए समारोह में शामिल व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया।