कोरोना पोजेटिव मरीज को लेने गए एम्बुलेंसकर्मी पर हमला
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के चौरासी गांव में कोरोना पोजेटिव मरीज को लेने के लिए जिला से आए एम्बुलेंसकर्मी पर परिजनों के सहयोग से मरीज ने हमला कर दिया। हमले में एंबुलेंस के चालक शैलेन्द्र कुमार व ईएमटी कन्हैया गुप्ता पर हमला कर दिया। जिसमे एम्बुलेंस का लुकिंग ग्लास ,सामने का सीसा व दोनों कर्मी का मोबाइल टूट गया।जबकि परिजनों के उग्र रुख को देख दोनों कर्मी अपना जान बचाकर वहाँ से निकल स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। इसके उपरांत पुलिस अधिकारी सीपी पासवान पुलिसबल के साथ पहुच कर मरीज को इलाज के लिए सीवान भेजा गया।