Homeदेशबिहारराजनीति

अंसारी महापंचायत भी उतरेगा चुनावी मैदान में

40सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान

वैशाली के महुआ विधानसभा क्षेत्र से भी होगा उम्मीदवार

चेहराकलां(वैशाली)लोकतंत्र की धरती वैशाली के महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ ही अंसारी महापंचायत ने चुनावी विगुल फूंक दिया है।बिहार विधानसभा चुनाव के आहट को देखते हुए अंसारी महापंचायत ने भी तैयारी शुरू कर दिया है।इसी को लेकर वैशाली जिले के चेहराकलां प्रखंड के शाहपुर जलाल गांव स्थित वैशाली जिलाध्यक्ष अरशद अंसारी के आवास पर एक बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता चांदपुर फतह के मुखिया मुस्तफा हसन अंसारी व संचालन शायर सह पत्रकार एजाज आदिल ने की।इस अवसर पर संबोधित करते हुए अंसारी महापंचायत के संयोजक वसीम नैयर अंसारी ने कहा कि अंसारी बिरादरी को वाजिब हक दिलाने के लिए सत्ता में भागीदारी मिलनी चाहिए।हम इसके लिए बिहार के 40सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।हम अपनी आबादी के हिसाब से सभी पार्टी से हिस्सेदारी की मांग किये हैं।जो भी हमें हिस्सेदारी देगी अंसारी महापंचायत का पूरा समर्थन उसे मिलेगा।विधानसभा से लेकर लोकसभा तक आज एक भी नेता इस बिरादरी का नहीं है जबकि हमारी आबादी 11फीसद है।सभी सरकारों ने सिर्फ वोट बैंक समझकर इस्तेमाल किया।अब ऐसा नहीं होगा।वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र में भी अंसारी महापंचायत का उम्मीदवार होगा।यहां सबसे ज्यादा आबादी अंसारी व पसमांदा की है।अंसारी महापंचायत के द्वारा 1जुलाई को अब्दुल कय्यूम अंसारी के जन्मदिन पर अब्दुल कय्यूम अंसारी मेमोरियल काॅलेज की स्थापना की घोषणा होगी।सभी से एकजुटता के साथ अंसारी महापंचायत को मजबूत करने व सदस्यता ग्रहण करने की अपील की।मौके पर महापंचायत के सरपरस्त पूर्व एडीएम मोहम्मद खुर्शीद अकबर,स्टार प्रचारक वहाब अंसारी,संस्थापक सदस्य डॉक्टर रजी अंसारी,संगठन सचिव जमालुद्दीन अंसारी,डॉक्टर नईमुद्दीन अंसारी,एडवोकेट इजहारूल हक,जिलाध्यक्ष अरशद अंसारी,मोहम्मद अकबर अली,मोहम्मद जाकिर,मोहम्मद कैसर,शहजाद अंसारी,कैसर आलम,रोजीद अंसारी,अफजल अंसारी,नेयाजुल हक,अली मुजाहिद,सज्जाद अंसारी,मोहम्मद शकील,अजीम अंसारी,मोहम्मद इम्तियाज आदि ने शिरकत की।मौके पर अंसारी महापंचायत की पूरी टीम ने मशहूर बेबाक पत्रकार मोहम्मद शाहनवाज अता व एजाज आदिल को माला पहना कर सम्मानित किया।वहीं बैठक के बाद स्थानीय पंचायत के पूर्व मुखिया अब्दुल हई अंसारी मरहूम के कब्र पर सभी सदस्यों श्रध्दांजलि अर्पित की व मगफिरत के लिए दुआएं मांगी।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता