Home

एस एस हाई स्कूल भगवानपुर के छात्र बिट्टू कुमार ने 459 अंक लाकर स्कूल में टॉप किया

भगवानपुर हाट(सीवान)मुख्यालय के एस एस हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज भगवानपुर में स्कूल के टॉप टेन व अन्य सफल बच्चों को शिक्षकों ने उन्हें मिठाईयां खिलाईं। मजदूरी का काम करने वाले बड़कागांव के स्वामीनाथ महतो के पुत्र बिटू कुमार ने 459 अंक लाकर स्कूल में टॉपर रहा है। वहीं गहना बर्तन के दुकानदार जितेन्द्र कुमार सोनी के पुत्र अंकित कुमार ने 457 अंक लाकर स्कूल में दूसरा स्थान लाया है। उसने मुख्यालय के निहारिका शिक्षा संस्थान से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी। छात्राओं में भगवानपुर के पुतुल बिहारी वर्मा की पुत्री डॉली कुमारी ने 422 लाकर नाम रौशन किया है। डॉली के पिता छोटा-मोटा काम कर परिवार चलाते हैं। इसी स्कूल के छात्र विवेक कुमार को 451, महेश कुमार को 446, प्रियदर्शी विश्वकर्मा को 436, हुलेसरा के आशुतोष कुमार को 431, श्यामबाबू कुमार को 430, काजल कुमारी को 422, डिकु कुमार भगत को 428, नीरज कुमार को 416, नेयाज अंसारी की 414,  रविरंजन कुमार को 413, आनंद कुमार को 406, संजना कुमारी को 400, विशाल कुमार को 395, गुड़िया कुमारी को 377 अंक प्राप्त हुए हैं। हुलेसरा के आशुतोष ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक कंचन बिहारी वर्मा को दिया है। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कौड़िया वसंती के छात्र दीपक कुमार राम ने 446 अंक लाकर परचम लहराया है। बीआरपी सुमन कुमार सिंह ने बताया कि उसके पिता मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। सर्वोदय उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज चकियां चतुर्वेदी की छात्रा फरीना खातुन ने 451 लाकर स्कूल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। सहसा गांव के ध्रुपनाथ मिश्रा के द्वितीय पुत्र आरव ओझा ने मैट्रिक की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक लाकर बड़ी सफलता हासिल की है। पंडित के रामपुर गांव के धर्मेन्द्र पांडेय के पुत्र नीशु पांडेय ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।