31 जुलाई तक पूरा होगा अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय का निर्माण:डीएम
बक्सर(बिहार)जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने निर्माणाधीन 720 शैय्या वाले अनुसूचित जाति आवासीय 10+2 बालक/बालिका उच्च विद्यालय महदह का निरीक्षण किया। भवन निर्माण निगम के अभियंता ने बताया कि अगस्त से पहले सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर 31 जुलाई तक निर्माण कार्य पूरा किया जाए।
फर्नीचर आपूर्ति के लिए जल्द कार्यादेश जारी कर अप्रैल के अंत तक फर्नीचर लगाने का काम शुरू करने को कहा गया। बारिश को देखते हुए मिट्टी और नाली का काम भी अप्रैल के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। जिला कल्याण पदाधिकारी को हर 15 दिन में निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा करने को कहा गया।
आगामी सत्र से विद्यालय संचालन के लिए छात्र-छात्राओं के नामांकन पर विभाग से मार्गदर्शन लेने को कहा गया, ताकि यह भवन जल्द उपयोग में लाया जा सके। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण निगम के अभियंता और जिला कल्याण पदाधिकारी मौजूद रहे।