Homeदेशराजस्थान

भामाशाह मीणा ने उच्च विद्यालय निमेड़ा में स्वचलित स्कूल बेल सिस्टम मशीन भेंट की, विद्यालय प्रबंध ने जताया आभार

सीकर। रोहिताश मीणा

राजस्थान:74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजस्थान में सीकर जिले के ग्राम पंचायत निमेड़ा में स्थानीय भामाशाह मूलचंद मीणा, महेश मीणा, झाबर मल मीणा और विशाल कुमार मीणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को ₹21000 की राशि की स्वचलित स्कूल बेल सिस्टम मशीन भेंट की है। मशीन कि मुख्य विशेषताएं है( 1)मशीन द्वारा टाइम टेबल के हिसाब से ऑटोमेटिक क्लास की घण्टी लग जाएंगे, मशीन के साथ किसी भी कम्पनी का स्पीकर व एम्पलीफायर भी कनेक्ट कर सकते हैं।वही मशीन में पूरे साल के 24 प्रकार के अलग अलग प्रोग्राम सेट किये जा सकते हैं। विद्यालय प्रबंधक ने इस कार्य के लिए भामाशाह का आभार प्रकट किया।कोरोना महामारी के कारण स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय परिसर में झंडोत्तोलन कर सादगी से मनाया गया। इस मौके पर सरपंच मोतीलाल गढ़वाल, प्राचार्य मदन सैनी व अन्य गण्यमान्य नागरिक उपस्थिति रहे।