Homeक्राईमदेशबिहार

बलवाहाट ओपी से बाइक चोरी के मामले में संदेह के आधार पर चौकीदार के खिलाफ कांड दर्ज

पटना:प्रदेश में थाने से शराब की चोरी के बाद अब मालखाने से बाइक की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। थाना के मालखाना से दो बाइक की चोरी का मामला सामने आने के बाद जिले के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। संदेह के घेरे में थाने में तैनात चौकीदार आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। घटना बलवाहाट ओपी की है।चुकी बलवाहाट ओपी के मालखाने से दो बाइक की चोरी का एक मामला प्रकाश में आया है। बाइक चोरी के मामले में चौकीदार की भूमिका को संदिग्ध माना जा रहा है। इस मामले में बलवाहाट ओपी में बीते 23 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज किया गया था। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जब सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया तो बीते 22 अगस्त की शाम करीब चार बजे चौकीदार विजेंद्र पासवान अन्य दो अज्ञात के साथ थाना परिसर में जब्त किए गए बाइक की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहा है। टीवी फुटेज में चौकीदार थोड़ी देर बाद वापस आता दिखाई दे रहा है और करीब चार मिनट बाद दोनों अज्ञात भी वापस आते दिखाई दे रहे हैं। जब इस मामले में चौकीदार से पूछताछ की गई तो दोनों अज्ञात के संबंध में जानकारी नहीं होने की बात कही थी। पूरे मामले में चौकीदार सहित दो व्यक्तियों की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।ज्ञात हो कि इससे पहले शराब बेचने के आरोप में आरोपी चौकीदार के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद एसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया था।