Homeक्राईमदेशबिहार

बेगूसराय में सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मौके से 5 गिरफ्तार

बेगूसराय(बिहार)बड़ी खबर मिल रही है बेगूसराय से जहां बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया गया है।खबरों में बताया जा रहा है एक कोचिंग की आड़ में परीक्षा में सेटिंग का धंधा कई दिनों से चलाया जा रहा था। वहीं मौके से कई वॉकी-टॉकी, कई प्रवेश परीक्षा पत्र और कैश रूपये बरामद हुए है।मामला छौराही थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां एकंबा डीही गांव में कोचिंग की आड़ में बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने मौके से गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मौके से 33 पीस वॉकी टॉकी, 33 वॉकी-टॉकी डिवाइस,16 ब्लूटूथ, 136 प्रवेश परीक्षा पत्र, 2 लाख नगद रुपए बरामद किया गया है।बताया जा रहा है कि गिरोह का सरगना सुनील कुमार है जो फिजिकल अकैडमी कोचिंग की आड़ में यह धंधा चला रहा था।