राजेंद्र किशोरी रेसिडेंशियल स्कूल के परिसर में क्रिसमस डे मनाया गया
भगवानपुर हाट(सीवान)क्रिसमस डे के शुभ अवसर पर मंगलवार को राजेंद्र किशोरी रेसिडेंशियल स्कूल के परिसर में सांता के वेश-भूषा में छोटे-छोटे नौनीहालों से सजा हुआ अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। क्रिसमस ट्री लाइट एवं उपहार से सजा हुआ बच्चों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति रॉकिंग एराउंड क्रिसमस ट्री एवं जिंगल बेल्स’ के धुन पर थिरकते पांव बेहद ही खूबसूरत नजारा पेश कर रहे थे।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने जहां एक और बच्चों को टू गिव के महत्व से बच्चों को रूबरू कराया। वहीं उप प्राचार्य रीना तिवारी ने बच्चों को ईसा मसीह से प्यार और त्याग की भावना लेने की नसीहत दी।विद्यालय की एकेडमिक डायरेक्टर अमरावती सिंह ने आर के आर एस परिवार की तरफ से क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को क्रिसमस के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि क्रिसमस जगमगाती रोशनी और कैरोल्स की मधुर धुन से सजा एक मौसम दुनिया भर में लोगों के दिलों में एक खास जगह रखता है। उपहार एवं दावतों से परे क्रिसमस सभी के प्रति प्रेम, करुणा और सद्भावना के मूल्यों का प्रतीक है। यह परिवारों को एक साथ आने और आपसी रिश्तों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है।