Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

अररिया जिले में चार लाख से अधिक लोगों की हुई कोरोना जांच

जांच में 3.93 लाख लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है
बीते 24 घंटे में संक्रमण का सिर्फ एक नया मामला

  • जिले में कोरोना के कुल 53 एक्टिव मामले

अररिया(बिहार)जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 6,872 हो गयी है। बीते 24 घंटे के दौरान जिले में कोरोना संक्रमण का सिर्फ एक नया मामला सामने आया है। दो लोगों के संक्रमण से मुक्त होने के बाद उन्हें आइसोलेशन से मुक्त किया गया है। बहरहाल जिले में फिलहाल कोरोना के 53 एक्टिव मामले हैं। इसमें से कोरोना के 50 मरीज होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं। फारबिसगंज के डाइट सेंटर में बनाये गये विशेष कोविड केयर अस्पताल में 03 लोग इलाजरत हैं। बीते कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार दर में कमी आयी है। फिलहाल जिले में पॉजेटिविटी रेट 1.70 है।
जिले में चार लाख से अधिक लोगों की हुई कोरोना जांच:
जिले में अब तक कोरोना संबंधी जांच के लिये कुल 04 लाख 03 हजार 760 लोगों के सैंपल लिये गये हैं। इसमें से 04 लाख 557 लोगों की जांच रिपोर्ट भी जिला स्वास्थ्य समिति को मिल गयी है। इसमें 03 लाख 93 हजार 687 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। कुल 6,872 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले 6,872 लोगों में कुल 6,800 लोग संक्रमण से मुक्त होकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अब तक जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से 19 लोगों के मौत हो चुकी है।
रैपिड सैंपल की जांच में संक्रमण के सबसे अधिक मामले आये सामने:
कोरोना संबंधी जांच के लिये अब तक 1233 जेनरल सैंपल लिये गये हैं। इसमें 83 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है तो पुल सैंपल के रूप में लिये गये 39 हजार 605 सैंपल की जांच में 1319 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी तरह कोरोना संबंधी जांच के लिये जिले में अब तक 17 हजार 590 ट्रूनेट सैंपल लिये गये हैं। इसमें 991 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रैपिड सैंपल के रूप में लिये गये 03 लाख 45 हजार 332 लोगों के सैंपल में सबसे अधिक 04 हजार 479 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक हुए हैं लोग:
डीपीएम स्वास्थ्य रेहान असरफ ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी उपायों को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सदर अस्पताल सहित जिले के सभी अनुमंडल व रेफरल अस्पताल, सभी पीएचसी में नियमित रूप से कोरोना जांच की सुविधा लोगों को उपलब्ध करायी जा रही है। मास्क के उपयोग व दो गज की सामाजिक दूरी को लेकर लोगों में जागरूकता आयी है। लिहाजा संक्रमण के मामलों में भी कमी देखी जा रही है। कोरोना टीकाकरण को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी तैयारियां युद्धस्तर पर किये जाने की जानकारी उन्होंने दी।
कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन:

  • एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
  • सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
  • अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
  • आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
  • छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।