Home

जिले के सभी 119 टीकाकरण केन्द्रों पर कोरोना टीकाकरण उत्सव मनाया जा रहा

प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा किया जा रहा है टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण

सभी आवश्यक दवाओं के साथ कंट्रोल रूम में तत्पर हैं स्वास्थ्यकर्मी

किशनगंज(बिहार)जिले के सभी 119 टीकाकरण केन्द्रों पर कोरोना टीकाकरण उत्सव मनाया जा रहा है। जिले में अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीकाकृत करने के उद्देश्य से 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसका निरीक्षण जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धक के द्वारा सभी टीकाकरण केन्द्रों का किया जा रहा है। जिनमें डॉक्टर, नर्स, डाटा ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी भी शामिल हैं। सभी मास्क, सैनिटाइजर के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए लगातार सेवा कर रहे हैं।

11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मनाया जा रहा है टीका उत्सव:
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया जिले में अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीकाकृत करने के उद्देश्य से 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कोरोना संक्रमण से लड़ाई में टीकाकरण कारगर हथियार साबित होगा। उन्होंने कहा टीका लगाने से ऐसा नहीं है कि आप कोरोना संक्रमित नहीं होंगे, अगर टीका लगाने के बाद आप कोरोना संक्रमित हो भी जाते हैं तो आप की स्थिति ज्यादा खराब नहीं होगी और इससे लड़ाई लड़ने में आप को मजबूती मिलेगी। यहाँ पर जाँच व टीकाकरण संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। ग्रामीण क्षेत्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल, सहित कई भीड़ भाड़ वाले इलाकों में कोरोना की जाँच की जा रही है। जिले में बाहर से आनेवाले लोगों को भी चिह्नित कर जाँच की जा रही। जगह जगह मास्क पहनने व कोरोना से बचने के लिए जागरूकता फैलायी जा रही है। कोरोना के मरीज मिलने पर जांच करने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। वहीं ज्यादा ही संक्रमण होने पर सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में इलाज किया जा रहा है। गंभीर स्थिति होने पर मरीजों को पटना रेफर भी किया जा रहा है। आरटी पीसीआर जांच एवं एंटीजन टेस्ट बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। जब तक सभी लोगों का टीकाकरण नहीं हो जाता कोरोना काल में सावधानी बरतने की जरूरत है।

टीकाकरण केंद्रों पर बैठने की कुर्सी तथा पीने के पानी की व्यवस्था:
जिलाधिकारी डा. श्री नंदन ने कहा सभी टीकाकरण केंद्रों को आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुविधाजनक बनाया गया है। प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर लाभार्थियों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही शौचालय व पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर व मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।

होम आइसोलेशन में संक्रमित व्यक्ति भी हैं स्वास्थ्यकर्मी की के निगरानी में:
सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने बताया जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का फोन कॉल के माध्यम से फालोअप किया जा रहा है। वहीं आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका तथा एएनएम के द्वारा गृह भ्रमण कर निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को कोविड दवा किट भी उपलब्ध करायी जा रही है। इसके साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से उनके स्वास्थ्य का हाल- चाल पूछा जा रहा है। माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोविड-19 जांच रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से की जा रही है। वहीं आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका तथा एएनएम के द्वारा 14 दिनों तक गृह भ्रमण कर प्रत्येक व्यक्तियों के लक्षणों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

जिले में कोरोना संक्रमण से 02 और लोगों की मौत, कुल 18 संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई:
जिले में कुल 181 संक्रमित व्यक्ति हैं। जिसमें 10 व्यक्ति कोविड केयर सेंटर महेश्बथ्ना में इलाजरत हैं तथा शेष 171 व्यक्ति होम क्वारंटाइन हैं। सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया बीते 48 घंटे के दौरान जिले में कोरोना संक्रमण से 02 लोगों की मृत्यु हुई है जिससे जिले में कोरोना संक्रमण से कुल 18 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा 24 घंटे में संक्रमण के 23 नये मामले सामने आये हैं। 03 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं। फिलहाल जिले में कुल 26 एक्टिव कंटेनमेंट जोन सक्रिय हैं। किशनगंज शहरी छेत्र में 14, बहादुरगंज में 03, किशनगंज ग्रामीण 02, पोठिया 01, कोचाधामन 01, ठाकुरगंज 02 माइक्रो कंटेनमेंट जोन सक्रिय हैं। उन्होंने बताया अब तक कुल 3.69 लाख लोगों की कोरोना जांच हो सकी है। इसमें 4626 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है तो 4429 लोग संक्रमण से जुड़ी चुनौती को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में संक्रमण की दर 1.2 है तो वही रिकवरी दर 96.02 के करीब है। संक्रमण के प्रसार की संभावना बनी हुई है। लिहाजा जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट किया है। ताकि संक्रमण के प्रसार संबंधी किसी भी संभावनाओं को नकारा जा सके। गौरतलब है कि कोरोना को लेकर फिलहाल जिले की स्थिति सामान्य बनी हुई है।

कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन:
• एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें
• सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेसकवर या मास्क पहनें
• अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं
• आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें
• छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें