Homeदेशबिहाररोजगार

आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका ने अपने मांगों समर्थन बैठक की

भगवानपुर हाट(सीवान)गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में स्थित भगवानपुर महाविद्यालय के परिसर में प्रखंड क्षेत्र में संचालित 269 आंगनवाड़ी केंद्र के सेविका और सहायिका ने अपनी मांगों के समर्थन में एक बैठक की।यह बैठक बिहार आंगनवाड़ी संघ के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष इंदु कुमारी की अध्यक्षता में हुई।बैठक में आगामी 09 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आईसीडीइस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए रणनीति पर चर्चा हुई।इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष इंदु कुमारी ने बताया की सभी आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका पांच अक्टूबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर सभी गई है।

उन्होंने बताया की राज्य सरकार सभी तरह के कर्मियों के मन्यदेय को बढ़ाने का काम किया है। लेकिन आंगनबाड़ी से सेविका और सहायिका को इससे बाहर रख कर सेविका और सहायिका के साथ अन्याय किया है।उन्होंने बताया की सेविका और सहायिका आगामी 09 अक्टूबर से अपनी मांगों को लेकर आईसीडीइस कार्यालय पर धरना देगी।जिसमे सेविका को 24 हजार और सहायिका को 9 हजार रुपया मानदेय,अन्य राज्यों की तरह सेवानवृति पर लाभ दिया जाए,सेविका हेतु सेवा नियमावली जारी किया जाए,सेविका से महिला प्रवेक्षिका के उम्र सीमा को समाप्त कर खाली पदो को भरा जाए,मिनी आंगनबाड़ी केंद्र को सामन्य आंगनवाड़ी केंद्र में तब्दील कर सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाए,वर्षो से खराब मोबाइल को वापस करते हुए नया मोबाइल दिया जाए।इस बैठक में प्रखंड सचिव सरस्वती देवी,सरिता देवी, रेणु कुमारी,पूनम देवी,रानी कुमारी,अनिता कुमारी,इंद्रावती देवी सहित सभी सेविका और सहायिका शामिल थी।