Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

सीएस ने किया महाराजगंज पीएचसी का निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

सीवान( बिहार)सीएस डा.प्रमोद कुमार पांडेय और डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन के द्वारा सोमवार को महाराजगंज पीएचसी का अचौक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.राजेश राम को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने पीएचसी में साफ सफाई रखने सरकार के योजना का सही से निस्पादन करने का निर्देश दिया। सीएस ने बताया कि महाराजगंज पीएचसी में डेंगू का कीट उपलब्ध हो गया है। उन्होंने फॉगिंग का भी निर्देश दिया। ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव का निर्देश दिया।ज्ञात हो कि पीएचसी कर्मियों के द्वारा सीएस के आने की सूचना पर महाराजगंज पीएचसी में साफ सफाई कराया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.राजेश कुमार राम, स्वास्थ्य प्रबंधक एम.आलम आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

डेगू से बचाव को लेकर एसडीएम ने दिया आदेश

महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने महाराजगंज नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू से बचाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। इस संबंध में उन्होंने महाराजगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र और पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.राजेश कुमार राम और अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा. एसएस कुमार को निर्देशित करते हुए डेंगू से बचाव को लेकर संयुक्त रूप से अभियान चला कर लोगों को जागरूक करने तथा प्रभावित क्षेत्रों में फागिंग के माध्यम से दवा का छिड़काव कराने और जल जमाव वाले क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि डेंगू के संबंध में समाचार पत्रों और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है।

जिसपर अविलंब करवाई किया जाय। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू के जांच का कीट उपलब्ध कराने जा भी निर्देश दिया है। अपने आदेश में उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में विशेष मेडिकल कैंप लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने और प्रतिदिन 7 बजे प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही है। इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी/कर्मी के विरुद्ध अविलंब अनुशासनिक करवाई करते हुए जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदन समर्पित किया जाएगा।