Homeदेशबिहार

दरभंगा डीएम ने कोरोना संक्रमण मामलों में संभावित वृद्धि पर नियंत्रण हेतु जिला में मास्क चेकिंग हेतु विशेष अभियान चलाने का दिया निर्देश

दरभंगा(बिहार)डीएम राजीव रौशन द्वारा आदेश निर्गत करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ने मामले को देखते हुए पूरे जिले में सघन मास्क चेकिंग हेतु पूर्व में दरभंगा जिला के सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का शत-प्रतिशत व्यक्तियों के द्वारा उपयोग सुनिश्चित कराने के लिए तथा प्रत्येक प्रखण्ड मुख्यालय एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों/प्रखंड क्षेत्रों में दिनांक 06 जनवरी 2022 से अगले 10 दिनों तक पूरे जिला में मास्क के उपयोग की जाँच करने एवं उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों का दंडित करने हेतु सघन अभियान संचालित करने हेतु ‘मास्क इनफोर्समेन्ट सेल’ का गठन करते हुए सघन चेकिंग अभियान कराने का निर्देश दिया गया था।

उन्होंने कहा कि 17 जनवरी 2022 को राज्य स्तर पर सी.एम.जी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार तत्काल उक्त चेकिंग अभियान को अगले 03 दिनों तक जारी रखने का आदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व में निर्गत आदेश एवं उक्त आदेश 21 जनवरी 2022 तक प्रभावी रहेगा।

उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया, इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई को काफी गंभीरता से लिया जाएगा।