Homeकरियरदेशबिहार

भगवानपुर का दीपक बना ऑडिटर,गांव में जश्न

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के लौवा रामपुर गांव के सेवानिवृत श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्रीगणेश राम के छोटे पुत्र दीपक कुमार का बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अंकेक्षक प्रतियोगी परीक्षा पास किया है।जिसमे दीपक कुमार का ऑडिटर के लिए अंतिम रूप से चयन हुआ है।इससे पहले दीपक की बड़ी बहन उषा कुमारी 64 वीं बीपीएससी क्वालीफाई कर राजस्व पदाधिकारी के रूप में मोतिहारी जिला के घोड़ा सहन प्रखंड में कार्य कर रही है।वही दीपक का बड़ा भाई चंदन कुमार भी सिविल सेवा की तैयारी लगे हुए है।आगे दीपक कुमार यूपीएससी की प्री परीक्षा पास कर मेंस की तैयारी में जुटा है तथा बीपीएससी का मेंस परीक्षा पास कर साक्षात्कार की तैयारी में जुटा ही था की शुक्रवार को ऑडिटर के पद पर चयन की सूचना मिल गई।

दीपक कैंब्रिज स्कूल बक्सर से 10 वीं,डीएवी वाल्मी पटना से 12 वीं और मैथ से स्नातक पटना साइंस कॉलेज पटना से किया है।इनकी माता आशा देवी ने बताया की दीपक बचपन से ही पढ़ने मेधावी था।जिसका परिणाम सबके सामने है।वही दीपक ने बताया की अभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटा है जबतक आईएएस नहीं बन जाता तबतक लगा रहूंगा।दीपक का ऑडिट पदाधिकारी बनाने की सूचना मिलते ही गांव में जश्न का माहौल हो गया है।गांव के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया की मेरे गांव के लिए खुशी की बात है एक भाई और एक बहन ने बीपीएससी परीक्षा पास कर आने बच्चो के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए।खुशी व्यक्त करने वालों में दरबारी राम,संजय प्रसाद साहेब,मोहन राम,पैक्स अध्यक्ष संजय शर्मा,जनार्दन राय,हरेंद्र चौधरी,अशोक कुमार शर्मा,डॉ.सुशांत कुमार,डॉ.मनोज कुमार,योगेंद्र राय,सुदिश राम,श्रीभागवन राम,अजय पांडेय सहित अन्य लोगों ने खुशी व्यक्त किया।