Homeकृषिदेशबिहार

उप मत्स्य निदेशक सारण ने चावर विकास योजना के तहत बहियरा चावर स्थित पोखरा का निरीक्षण किया

भगवानपुर हाट(सीवान)शनिवार को उप मत्स्य निदेशक सारण प्रक्षेत्र सारण मोहमद राशिद फारूकी और मत्स्य प्रसार पदाधिकारी सीवान विनय कुमार ने संयुक्त रूप से समेकित चवर विकास योजना से बहियारा चवर में बने पोखरा का निरीक्षण किया तथा वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कर अन्य कृषकों को भी तलाब का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया।विदित हो की 05 दिसंबर 2019 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दौरा किया था।इस क्रम में मुख्यमंत्री ने इसी तरह से चवर का विकास करने के लिए पूरे बिहार में विकसित करने का निर्देश दिया था।

उप मत्स्य निदेशक सारण पोखरा का निरीक्षण करते

जिसमे गत वर्ष पायलेट प्रोजेक्ट के तहत यह योजना चलाई थी।जिसके बाद पूरे बिहार में समेकित चवर विकास योजना से चवर को विकसित किया जा रहा है।उन्होंने ने बताया की कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट में समेकित चवर विकास योजना के जागरूकता के लिए एक कार्यशाला का आयोजन आनेवाले दोनो में किया जाएगा।

जिसमे सारण प्रमंडल के कृषक शामिल होंगे। मौके पर किसानों मनोज सहनी और ललित मोहन ने उप मत्स्य निदेशक सारण से कहा की किसान अपने तलाब के क्षतामा के अनुसार बीज खरीद लिया है।लेकिन तलाब में पानी नहीं होने के कारण बीज नर्सरी में रखा हुआ है।और पानी के अभाव में मछली का बच्चा मर रहे है।इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार को चाहिए की कृषकों को बड़ा ट्यूब बेल उपलब्ध कराए ताकि समय से तलाब में पानी उपलब्ध हो सके।इस मौके पर अशोक सहनी, कृष्णा ठाकुर,राजेश कुंवर सहित अन्य कृषक उपस्थित थे।