Homeबिहारराजनीति

यूथ राजनीति के बिना राष्ट्र का विकास अधुरा :आर्यन ब्याहुत

भगवानपुर सीवान प्रखंड के सोन्धानी पंचायत में प्रशांत किशोर द्वारा चलाए जा रहे अभियान यूथ इन पॉलिटिक्स के अंतर्गत युवा राजनीतिज्ञ आर्यन ब्याहुत के नेतृत्व में पंचायत के उतर टोला में एक बैठक की गई . जिसमे यूथ इन पोलिटिक्स के बारे में युवाओं को बताया तथा युवाओ को राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया. साथ ही पंचायत में चल रही विकास योजनाओ पर भी स्थानीय युवाओं के साथ चर्चा किया .बैठक को संबोधित करते हुए आर्यन ने कहा कि ‘यूथ राजनीति के बिना राष्ट्र का विकास अधुरा’

बैठक को संबोधित करते आर्यन ब्याहुत

और युवाओ से निवेदन किया की ज्यादा से ज्यादा संख्या में राजनीति से जुड़े. बैठक में ,नीतीश राव, दीपक सोनी,परमेश्वर साह,मणिभूसन ,कन्हैया प्रसाद, राम, नगीना सिंह ,श्री राम साह , ज्वाहीर प्रसाद, बिगन ठाकुर ,मुकेश सिंह, मुन्ना तिवारी ,निकेत कुमार तिवारी , सोंमी कुमार, लाल बिहारी पटेल, धनोज शर्मा और अन्य मौजूद थे .

One thought on “यूथ राजनीति के बिना राष्ट्र का विकास अधुरा :आर्यन ब्याहुत

  • Vicky Kumar

    Lage rahiye sarkar

Comments are closed.