दो घायल गोलीबारी की घटना में चिंताजनक अवस्था में दोनों रेफर
महाराजगंज (सीवान)अनुमंडल शहर के राजेंद्र चौक निवासी रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद को बाईक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मार दी जहां एक महिला समेत राजेंद्र प्रसाद बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। जहां मुहल्लेवासियों ने घायलों को आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी जहाँ प्राथमिक स्वास्थ्य के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना में घायल राजेन्द्र प्रसाद की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शहर के राजेंद्र चौक निवासी स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद के पुत्र कपड़ा व्यवसाय राजेंद्र प्रसाद अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे इस बीच दो बाइक पर 5 की संख्या में सवार अपराधियों ने राजेंद्र प्रसाद पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें 3 गोली उनके जांघ में लगी है वही बगल में खड़ी महिला प्रभावती देवी पति शेषनाथ प्रसाद के जांघ में भी एक गोली लगी है जिसमें दोनों घायल हो गए हैं अपराधी गोलीमार राजेंद्र चौक की तरफ फरार हो गए समाचार प्रेषित होने तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।