सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते जरूरत मन्दों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण
बनियापुर(सारण) वैश्विक महामारी कोरोना में बनियापुर प्रखंड के मनिकपुरा पंचायत के बनाफर गांव में प्रशसन के मौजदूगी में सोशल डिस्टेन्स को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी एवं मुरारपुर गांव के निवासी जमादार राय ने सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया।जहाँ जमादार रॉय कहा कि दुनिया आज कोरोना वैश्विक महामारी से त्रस्त है लाखो लोग संक्रमित हो रहे है मानवीय मूल्यों का परिचय देते हर समर्थवान को आगे आकर जरूरतमंदो की सेवा करनी चाहिए।
जिसमें व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह बीजेपी नेता राधेश्याम सिंह पूर्व मुखिया देवनाथ राय राधेश्याम यादव भरत राय नागेन्द्र राय शिक्षक मुखिया प्रत्याशी मुकेश कुमार साह पूर्व बीडीसी नागेन्द्र राय के अध्यक्षता में बनाफर गांव में भी वितरण किया गया।