Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

पोषण अभियान में गति लाने के लिए जिलाधिकारी ने की आईसीडीएस के साथ बैठक

  • कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सभी तरह की रहेगी व्यवस्था

पूर्णिया(बिहार)राष्ट्रीय पोषण अभियान को तेज गति देने के लिए पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने अपने समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में ज़िलास्तरीय वरीय अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय कन्वर्जेन्स एक्शन प्लान (सी.ए.पी.) की वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी राहुल कुमार ने देशव्यापी पोषण अभियान में गति देने के लिए विभागीय अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग, केयर इंडिया के साथ ही कई अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.


बैठक में जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि पोषण अभियान में तेजी लाने के लिए सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता हैं. इस वर्ष भी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए पूरे जिले में पोषण माह मनाया जा रहा हैं.

पोषण अभियान में तेज़ी लाने के लिए जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश :

जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया गया कि पोषण माह को देखते हुए विभाग द्वारा निर्धारित कैलेंडर के अनुसार सभी गतिविधियों का क्रियान्वयन एवं अन्य संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करेंगे। यह भी बताया गया कि पोषण माह में पोषण से संबंधित प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर जो भी गतिविधियां कराई जा रही है उस गतिविधियों के साथ-साथ मतदाता जागरूकता एवं कोविड-19 संक्रमण से संबंधित जानकारी अनिवार्य रूप से जन समुदाय के बीच सांझा किया जाए एवं सभी गतिविधियों का डाटा जन आंदोलन डेसबोर्ड पर अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि डैशबोर्ड इंट्री में पूर्णिया ज़िला को पहले पायदान पर जगह मिल सके।

आईसीडीएस से जुड़े कर्मियों को 10-10 नए महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने का दिया गया टास्क:
आगामी विधानसभा चुनाव आम निर्वाचन 2020 के तहत ज़िले के अमौर, बैसा, बायसी, डगरुआ, पूर्णिया पूर्व ( शहरी एवं ग्रामीण परियोजना सहित ) प्रखंड के सीडीपीओ को यह निर्देश दिया गया कि पुरूष एवं महिला मतदाताओ में जेंडर गैप को समाप्त करने के लिए पूर्व में ही जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को फॉर्म 06 उपलब्ध कराया जा चुका है। नए महिला मतदाताओं को चिन्हित करते हुए उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए फ़ॉर्म भरवाकर प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका व सेविकाओं के माध्यम से आंगनबाड़ी क्षेत्र अंतर्गत 10-10 नए महिला मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का आदेश दिया गया हैं।

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सभी तरह की रहेगी व्यवस्था:
मीटिंग में बताया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही हैं । सभी मतदाताओं के लिए थरमल स्क्रीनिंग, गलब्स, सेनेटाइजर सहित कई अन्य तरह की व्यवस्था मतदान केंद्रों पर रहेगी। सभागार में आयोजित वर्चुअल मीटिंग में सिविल सर्जन डॉ उमेश कुमार शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह, आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शोभा सिन्हा, डीआरडीए के निदेशक दीक्षित श्वेतम, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, केयर इंडिया के डीटीएल आलोक पटनायक, केयर इंडिया के प्रतिनिधि आकांक्षा पाल, राष्ट्रीय पोषण अभियान के जिला समन्यवयक निधि प्रिया व सहायक सुधांशु कुमार, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के जिला प्रोग्राम समन्यवयक संजीव कुमार घोष, टाटा ट्रस्ट के शौर्य पटेल सहित कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।