टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग में लाखो रूपये के समान जल कर खाक
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के मतनपूरा गांव में शनिवार की रात्रि में सत्रुधन यादव के टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई।जिसमे उसमे रखे टेंट हाउस के अभी समान जल कर खाक हो गए है।इस संबंध में पीड़ित सत्रुधान यादव ने थाना को आवेदन देकर बताया है की रविवार को सुबह में लोगों का आवाज सुनकर घर से बाहर निकला तो देखा की टेंट हाउस के रखे सामान के गोदाम में आग लग गई है।जिसे स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से काबू पाया गया।जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सभी सामान जलकर खाक हो गई।पीड़ित ने बताया की टेंट हाउस के गोदाम में लगभग पांच लाख रुपए के समान रखा गया था।जो आग लगी में जलकर खाक हो गया है।