Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणा

केंद्रीय विश्विद्यालय हरियाणा में चाणक्य की विचारधारा एवं दर्शन पर आधारित सेमिनार कल

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में आज 14 सितंबर को विश्व का नेतृत्व करने हेतु वर्तमान में चाणक्य की विचारधारा एवं दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर), नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित इस सेमिनार के संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि चाणक्य की चिंतन विचारधारा यथार्थवाद और व्यावहारिकता की भावना का प्रतीक है।

यह मानव जीवन और समाज को समझने के लिए प्रोत्साहित करती है। सेमिनार में श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री राज नेहरु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित इस सेमिनार के संबंध में जानकारी देते हुए प्रो. रंजन अनेजा ने बताया कि सेमिनार में प्रबंधन और नेतृत्व, सामाजिक न्याय, कूटनीति, आर्थिक व्यवस्था, गरीबी और असमानता, सतत विकास और प्राकृतिक संसाधानों में चाणक्य की दार्शनिक प्रासंगिकता आदि विषयों पर गहन चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि सेमिनार में प्रो. एन.के. बिश्नोई, प्रो. पवन शर्मा, डॉ. गगन दीप शर्मा, प्रो. राजीव कुमार सिंह, डॉ. कौशल पाल, प्रो. मनोज सिवाच, प्रो. सुरेंद्र मोर, प्रो. मृदुल धारवाल, डॉ. सुनील फोगाट, प्रो. सोनू मदन, डॉ. विकास बत्रा विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही सेमिनार के आयोजन में सुश्री रेणु, डॉ. रितु, सुश्री अंजु, डॉ. अमनदीप वर्मा, प्रो. रणबीर सिंह, प्रो. आशीष माथुर, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. आर.पी. मीणा, डॉ. अजय कुमार, डॉ. सुमन, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. विकास सिवाच, डॉ. के.आर. पलसानिया महत्वपूर्ण योगदान दें रहे हैं।