Homeदेशबिहार

यूडीआईडी कार्ड बनाने की धीमी रफ्तार पर डीएम ने जताई नाराजगी

पूर्णिया:जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने यूडीआईडी कार्ड की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में सामने आया कि जिले में 71,362 प्रमाणित दिव्यांगजन हैं। इनमें से अब तक सिर्फ 20,566 का ही यूडीआईडी कार्ड बना है। इस धीमी प्रगति पर डीएम ने असंतोष जताया। सिविल सर्जन और सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण को निर्देश दिया कि काम में तेजी लाएं। राज्य की रैंकिंग में सुधार सुनिश्चित करें।

डीएम ने दिव्यांगजनों से अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों, आशा कार्यकर्ताओं और विभिन्न कैंपों का उपयोग कर ज्यादा से ज्यादा आवेदन जुटाए जाएं। सहायक निदेशक ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को आवेदन लेने के निर्देश दिए गए हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से अधिक आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

सहायक निदेशक ने बताया कि जिले में चल रहे कैंपों में भी आवेदन लिए जा रहे हैं। दिव्यांगजन पेंशनरों और दिव्यांग मतदाताओं का डेटा आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उपलब्ध करा दिया गया है। इससे शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बन सकेगा।

डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिव्यांगजनों के बीच यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने जिले के सभी दिव्यांगजनों से अपील की कि वे अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर आवेदन जमा करें। उन्होंने इसे युद्ध स्तर पर पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, डीपीओ आईसीडीएस, सिविल सर्जन, सहायक निदेशक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।